दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। बडौनी तिराहा पर भीम आर्मी ने लगाया जाम, बड़ौनी तिराहे पर दतिया के ग्राम डबरा सानी में रहने वाले 35 वर्षीय अशोक जाटव की चार पहिया बाहन ने टक्कर मारकर दी थी जिससे अशोक की मौके पर ही मृत्यु हो गई परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने भीम आर्मी संगठन के साथ मिलकर बड़ौनी तिराहे पर जाम लगा दिया भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सत्यम सूर्यवंशी ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से बात कर उचित कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जाम को खोल दिया गया जिससे कि आने-जाने वाले लोगों को आसानी हो सके।
बडौनी तिराहा पर भीम आर्मी ने लगाया जाम।
You Might Also Like
Rameshwar Malviya