मंदसौर से राहुल मैहर की खास खबर
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने संविधान बचाओ और सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली शुक्रवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण सुवासरा से संविधान बचाओ और सत्ता परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत की सुवासरा में रावण ने पैदल मार्च किया.
इसके बाद काफिले के साथ सीतामऊ नाहरगढ़ बूढ़ा होते हुए शाम 7:30 बजे पिपलिया मंडी पहुंचे यहां पर 1 किलोमीटर का रोड शो किया उसके बाद वे मंदसौर होते हुए दलोदा पहुंचे करीब 150 किलोमीटर की संकल्प यात्रा में चंद्रशेखर आजाद रावण को 8 घंटे का वक्त लगा बारिश की वजह से अन्य जगहों पर जनसभाएं नहीं हो पाई वह रात 8:00 बजे दलोदा पहुंचे
रोड शो के दौरान कहां की आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों को बहुमतों से जीताकर विधानसभा भेजें! सब संगठित हो जाए इस चुनाव में आपको अपनी एकता दिखा देना है! रावण ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमपी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मुसलमानो के घर पर बुलडोजर चलाते हैं.
अब यह नहीं चलेगा! अब यदि किसी भी गरीब पर अत्याचार हुआ तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा मध्य प्रदेश में मजदूरों को न्यूनतम वेतन तय होना चाहिए हर घर को रोजगार मिले ऐसा मेरा प्रयास है. आदिवासियों को जल जमीन जंगल का अधिकार मिले चुनाव के समय अपना वोट बेचना नहीं है! संविधान को मजबूत बनाना है! इस दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.