अपराधियों पर हो उचित करवाई नहीं तो होगा महाआन्दोलन –मनजीत नोटियाल*l
कबीर मिशन समाचार
जिला व्यूरो चिप भिंड
भिंड /भिंड में एसपी ऑफिस का घेराव में उमड़ी भीड़ भिंड जिले हो रहे बहुजन समाज पर अत्याचारों के विरोध में भीम आर्मी जय भीम संघठन का एसपी आफिस का घेराव एवं प्रर्दशन में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे जिसमे भीम आर्मी जय भीम संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई मनजीत नोटियाल ने कहा की भिंड जिले में हो रहे बहुजन
समाज पर अन्याय अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी बहुजन समाज के साथ खड़ी है और आगे बोलते हुए कहा की 07 नंबम्बर 2024 को मालनपुर में रूप सिंह सखवार की जांडेल गुर्जर एवं उनके पुत्रों द्वारा हटा कर दी गई उसपर कोई करवाई नहीं की एवं परा में रवि
शाक्य की हत्या और सोनी में 10/12 बच्चों को गाड़ी से रोधा लेकिन प्रशासन मूक बना हुआ है मैं प्रशासन को याद दिलाना चाहता की अगर 11 दिन में अपराधियों पर उचित करवाई कर जेल में न डाला गया तो पूरे भिंड जिले से बहुजन समाज को लेकर महा आन्दोलन किया जायेगा प्रशासन होश में आए नहीं तो यह बहुजन
समाज अगर सड़को पर उतरा तो प्रशासन के होश ठिकाने आ जायेंगे आज के ज्ञापन में मध्यप्रदेश प्रभारी सुलेमान भट्ट, प्रदेश उपाध्याय राधा सैनी,दिनेश
बौद्ध,दशरथ जाटव जिला अध्यक्ष भिंड भीम आर्मी के सभी साथियो ने इस बहुजन आंदोलन मे बढ़ चढ़ कर आंदोलन को सफल बनाया l