समस्त भीम आर्मी माचलपुर के द्वारा दिया गया ज्ञापन
भारत एकता मिशन भीम आर्मी माननीय नायब तहसीलदार महोदय को दिया गया ज्ञापन नगर माचलपुर तहसील जीरापुर जिला राजगढ़ नगर माचलपुर आंबेडकर पार्क में फैल रहे अवैध अतिक्रमण एवं अव्यवस्थाओं के संबंध नायब तहसीलदार माचलपुर स्थित आंबेडकर पार्क में बने मंदिर की समिति द्वारा लगातार मंदिर परिसर को आगे बढ़ाकर पार्क पर अवैध जा रहा है जो अनुचित है , पार्क डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर है , फिर भी मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर को आगे बढ़ाकर सम्पूर्ण पार्क पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है , फैलते हुवे अतिक्रमण को शासन प्रशासन कही सालो नजरंदाज करता आ रहा है , जिससे समस्त बहुजन समाज के लोगों में बहुत आक्रोश में है।
मंदिर परिसर के समीप दीवार करवाकर अंबेडकर पार्क एवम् जिम्मेवारी शासन – प्रशासन की रहेगी । आंबेडकर प्रतिमा के लिए सुरक्षित किया जाएं तथा शेष हिस्सा मंदिर परिसर को दिया जाएं जिससे नगर का माहौल सुरक्षित बना रहे । नायब तहसीलदार से निवेदन है किया गया पार्क से मंदिर को अलग किया जाए एवम् दोनो के दरवाजे अलग अलग किया जाए जिससे पार्क भी व्यवस्थित हो सके और मंदिर भी व्यवस्थित हो सके ,नायब तहसीलदार द्वारा दिया गया आश्वासन कह गया जल्द ही करेंगे इस मामले में उचित कारवाही ये ज्ञापन भीम आर्मी द्वारा दिया गयाजिसमे नगर की टीम के साथ साथ माचलपुर के आसपास के गांव की टीम भी उपस्थित हुई।
समस्त भीम आर्मी भारत एकता मिशन नगर माचलपुर तहसील जीरापुर