दत्तू मेढेदीपक भट के बेटे का मोबाइल फोन बुरहानपुर बेस्टेंड क्षेत्र अंतर्गत रोड पर गिरा हुआ था
वहां से दत्तू मेढे और गौतम गवई बाईक से जा रहे थे गौतम की नजर उसपर गई मोबाइल उठाकर शिकारपुरा थाना ले गए वहां पर उसे पर फोन आया बेटा कहां पर हो कहां
गया उन्हें जवाब दिया गया यह मोबाइल रोड पर मिला है और यह शिकारपुर थाना पर जमा कर रहे आप आ जाओ वह कुछ समय बाद वहां
आए उनका मोबाइल पुलिस के सामने उनके सुपृत कर दिया गया, उन्होंने दिल से धन्यवाद किया और साथ ही साथ दुआ भी, दत्तू मेढे ने कहा अभी ईमानदारी जिंदा है ।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि