भिंड l एक युवक सड़क पर पैदल दौड़ने के लिए निकला था इसी दौरान तेज व लापरवाही से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना जब ग्रामीणों व परिजनों को लगी तो घटना स्थल पर जाम लगा दियाl घटना की सूचना अटेर थाना प्रभारी को लगी तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाया कर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं परिजनों की मांग है कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनके भरण पोषण के लिए शासन से मृतक की पत्नी को नौकरी व शासन से सहायता राशि दिलाये जाने की मांग रखीl अटेर थाना प्रभारी संजय इक्का ने आश्वासन दिया है जो भी शासन से प्रावधान होगा, उस अनुसार मुआवजे दिलवाने के लिए पूरी आपकी सहायता करेंगे फिर भी परिजन वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मौके पर मांग कर रहे हैं।
यह घटना अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम उदोतगढ में घटित हुई lपरिजनों के अनुसार संदीप जाटव पुत्र जसवंत जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी उदोतगढ़ अटेर शनिवार सुबह घर से बाइक लेकर परीक्षा देने निकला था इसी दौरान गांव में तेज व लापरवाही से चलाते हुए एक ट्रैक्टर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई l परिजनों व ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क पर जाम लगा दिया है।
जिसके बाद दोनों साइड वाहनों के पहिए थम गए घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया और परिजनों को समझाया की शासन से जो भी मदद होगी नियमानुसार आपको दिलाई जाएगी इसके साथ ही आरोपी के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया जाएगा फिर भी परिजन नहीं माने और मृतक महिला व बच्चों के भरण पोषण के लिए एक सरकारी नौकरी की मांग की है।