कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सभी से रक्तदान में सहभागी बनने की अपील
भिण्ड – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय भिण्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान किया गया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान महादान माना जाता है, एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से लोगों को नई जिंदगी मिलती है और समाज रक्तदाता के इस सराहनीय कार्य को हमेशा याद रखता है। रक्तदान से न तो शरीर में बीमारी आती है न शरीर कमजोर पड़ता है।
रक्तदान करने से ह्नदयाघात होने की संभावनाऐं कम होती हैं, क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है। वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में नये ब्लड सेल्स बनने के कारण तंदुरूस्ती आती है। लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है, आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, कैंसर का खतरा कम रहता है, इसलिये जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करें। किसी की जिंदगी बचाकर हम एक नेक कार्य करते हैं।