कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद, मालनपुर जिला- भिंड
मालनपुर-भारी बारिश के चलते मालनपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं l चौंक पड़े नालों की समय रहते उद्योग विभाग और नगर परिषद द्वारा सफाई न कराने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही हैl बरसात से पहले ही उद्योग विभाग और नगर परिषद द्वारा उद्योग और नगरीय क्षेत्र के नालों की सफाई हो जाती तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती l भारी बारिश के चलते कस्बे और औद्योगिक क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा हैl
औद्योगिक क्षेत्र में कई कारखनों के अंदर पानी भर गया जिससे कामकाज प्रभावित हुआ तो वही पानी सड़कों के ऊपर होकर बह रहा हैl मालनपुर और हरीराम का पुरा की बस्तियों में पानी भरा हुआ है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा हैl घरों में पानी भर जाने से लोग बाल्टियों से पानी निकलते नजर आएl औद्योगिक क्षेत्र में चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए गोदरेज, जमुना ऑटो, एमजी रबर ,ग्वालियर पॉली पाइप ,वीआरएस फूड्स आदि कारखानो में बाढ़ जैसे हालात होने से कामकाज प्रभावित हुआ तो वहीं कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा हैl खाना पूर्ति करने उद्योग विभाग और नगर परिषद के अधिकारी जेसीबी लेकर चौंक पड़े नल और पुलियों की सफाई करते दिखे|