बंटी गर्ग जिला ब्यूरो भिंड
मो,9826815098
भिंड/लहार सामाजिक कार्यकर्ता वीरू धनोलिया ने बताया की लहार में बच्चों के फिजिकल करने के लिए मात्र एक जगह इंद्रा गांधी स्टेडियम लहार है जिसमे लगभग दस दिन से पानी भरा हुआ है और यह पानी निकलने की कोई गुजायस नहीं दिख रही है जिससे लहार के युवा अपने भर्ती फिजिकल की ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे है अगले महीने में बच्चों का फिजिकल है जिस पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है यह युवा देश का भविष्य ही और आज परेशान है
आज प्रशासन को अवगत करा रहा हूं की बच्चों के भविष्य की ध्यान में रखकर जल्द से जल्द इंद्रा गांधी स्टेडियम से पानी निकलने की किसिस की जाए स्टेडियम के अलावा लहार स्टेडियम के आसपास जितने मकान है उन मकानों में पानी भरा हुआ है और लोग मोटर लगा कर पानी निकालने को मजबूर है प्रशासन से गुजारिश करूंगा की बच्चों का भविष्य देखते हुऐ जल्द से जल्द पानी निकासी की जाए नहीं तो गई घर पानी की वजह से धसक भी सकते है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।