भोपाल। कबीर मिशन समाचार। कृषि और संबंद्ध क्षेत्रों में उद्यमिता विकास के अवसरों को एससी-एसटी युवाओं और किसानों तक पहुंचाने के संबंध में डिक्की मध्यप्रदेश ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश शासन के समक्ष विस्तृत प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। राज्य मंत्रालय में हुई इस बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जेएन कांसोटिया (आईएएस) और कमिश्नर, हॉर्टीकल्चर श्री ई. रमेश कुमार (आईएएस) के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं उनके संभावित समाधान पर चर्चा हुई।
डिक्की के सदस्य और विशेषज्ञों ने विषयवार चर्चा की और अपने सुझाव दिए है। ओडीओपी, पीएमएफएमई, ड्रिप इरीगेशन, वेंडरशिप, मार्केट लिंकेज, कलस्टर फॉरमेशन, लाइवस्टॉक मिशन, अफरमेटिव एक्शन, शासकीय नर्सरियां, मधुमक्खी पालन जैसी योजनाओं और अवसरों के माध्यम से उद्यमिता विकास के विविध पहलुओं पर चर्चा हुई।
इन अवसरों से युवाओं को लाभांवित करने के लिए डिक्की विकासखंड स्तर पर हितग्राहियों के चिन्हित करेगा। इसके विस्तृत कार्ययोजना विभाग के साथ साझा की गई।
बैठक में चैप्टर प्रेसिडेंट डॉ. अनिल सिरवैयां, फूड प्रोसेसिंग वर्टीकल और ट्राइबल वर्टीकल के सदस्य दीपक बघेल खरगौन, नेहा राय इंदौर, प्रशांत वर्मा, भोपाल, श्री मदनलाल खटीक तथा बिजनेस डेवलपमेंट एंड मैन्यफ्रेक्चरिंग एक्सपर्ट पैनल के सदस्य मौजूद थे।