स्वास्थ्य राष्ट्रीय मिशन मप्र के द्वारा समस्त जिले के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश जारी किया है। नेत्र संक्रमण (Conjunctivitis) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता हेतु निर्देश। वर्तमान माह में नेत्र संक्रमण (Conjunctivitis), Eye Flu तेजी से आम जन में फैल रहा है। आंख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और इसको सुरक्षित रखना हमारी खुद की जिम्मेदारी बनती है। छोटी छोटी गलती से हम अपने शरीर को अंदुरूनी रूप से नुकसान पहुंचाते रहते हैं। अभी मौसम के अनुसार धुप छांव हमारी आंखों पर असर पड़ रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य राष्ट्रीय मिशन मप्र ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इसकी रोकथाम हेतु निम्न निर्देश दिये जाते है।
- अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोये।
- संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।
- स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे।
- कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें।
- आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें।
- साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोलें।
- यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें। उपरोक्त निर्देश आमजन में जन-जागरूकता हेतु प्रसारित करें।