दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस द्वारा जुआ सट्टा विरुध्द कार्यवाही के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा व्दारा दिये गये निर्देशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ थाना पुलिस व्दारा 04 सटोरियों को सट्टा लिखते हुए पकड़ा एवं कब्जे से सट्टा पर्ची व 24,720/- रुपये जप्त किये।दिनांक 19.06.24 को मुखबिर की सूचना पर अंदर बस्ती दरबाजे के पास इंदरगढ़ से दबिस देकर 04 सटोरियों को पकड़ा जिनसे प्रथक प्रथक नाम पूछा तो पहले ने अपना नाम राजीव हुका पुत्र सीताराम हुका (गुप्ता) उम्र 39 साल निवासी अन्दरवस्ती का वताया जो अपने हाथ मे लिये काँपी को चैक किया जिन पर सट्टा के नम्वर का हिसाव किताव लिखा हुआ है
एक पेन व 20,000/- रुपये मिले दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज दरोगा पुत्र नाथूराम दरोगा उम्र 45 साल निवासी अन्दरवस्ती के हाथ से दो सट्टा पर्ची एवं नगदी 780 रुपये, तीसरे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लाल जी मिश्रा पुत्र कामता प्रसाद मिश्रा उम्र 48 साल निवासी अन्दर वस्ती के हाथ से तीन सट्टा पर्ची व नगदी 2770 रुपये नगद, एवं चोथे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर पवन पुत्र राकेश शर्मा उम्र 26 साल निवासी अन्दर वस्ती इन्दरगढ के हाथ से दो सट्टा पर्ची व नगदी 1170 रुपये नगद मिले, उक्त 04 आरोपियों के कब्जे से कुल 07 सट्टा पर्चिया, डाट पेन व 24,720/- रुपय मिले। उक्त चारों सटोरियों के विरुध्द 4ए सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ सउनि मनीष अतरौलिया, प्र.आर. 1004 राहुल यादव व प्र.आर.261 सतीश शर्मा व आर. 336 चन्द्रभान नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही l