अज़ीम खान कबीर मिशन न्यूज
छतरपुर जिले के नगर बड़ा मलहरा में नवरात्रि के पर्व पर प्रथम दिवस नए वर्ष में मां दुर्गा के लिए लोगों ने व्रत रखा व्रत में फलाहार मैं सिंघाड़े का आटा से बनाए गए पकवान खाने से लगभग पांच लोग गंभीर बीमार हो गए उनको जहर खाने जैसे चक्कर आने लगे एवं बेहोश होने लगे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा मलहरा मैं सभी को भर्ती किया गया प्राथमिक उपचार के बाद बी एम ओ डॉक्टर केपी मोरिया ने छतरपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
नगर में यह घटना पहली बार घटी है घटना को देखते ही लोगों ने बाजार से लिए गए फलाहार को खाना बंद कर दिया लोग सदमे में है बाजार से सिंघाड़े राजगीर कुट्टू का आटा लेने से परहेज कर रहे हैं
आटा खाने से बीमार लोगों में श्रीमती अनीता पति लोकनाथ मिश्रा उम्र 45 वर्ष श्रीमती प्रभा शर्मा पति प्रभु दयाल शर्मा 65 वर्ष बड़ा मलहरा आदित्य शर्मा पिता प्रभु दयाल शर्मा उम्र 35 वर्ष श्रीमती ब्रिज किशोरी पटेरिया पति भरत पटेरिया उम्र 65 वर्ष भरत पटेरिया पूर्व शिक्षक उम्र 68 वर्ष यह पांचों लोग अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं श्री भरत पटेरिया ने बताया कि उन्होंने बिहारी जी मंदिर के पास किराना दुकान मालिक चक्रेश जैन की दुकान से आकाश कंपनी का सिंघाड़ा का आटा खरीदा था
जिसको घर में फलाहार के रूप में पकवान बनाए थे जिसने भी वह फलाहार किया वह बीमार होता गया तुरंत घर में बचे आटे को फेंक दिया गया कहीं धोखे में कोई इसे खाना ले पांचो पीड़ित बीमार व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं पुलिस को भी खबर दे दी गई है पुलिस उक्त आटे की जांच करवा रही है एवं आटा बेचने वाले दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है नगर में इस तरह की यह पहली घटना है
बड़ामलहरा में जिस- जिस ने आकाश कंपनी का सिंगाड़े का आटा खाया है बो फ़ूड पॉइज़न के शिकार हुए।। जिला अस्पताल में अभी तक मलेहरा के 15 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए।। और 30 से 35 मरीज जा रहे है