कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
उज्जैन – माकड़ोन शहर से 1 किलोमीटर दूर ही झूमकी रोड़ पर एक नवनिर्मित मकान के सामने ही मोटर साइकिल सवार भेरुलाल पिता रमेश चन्द्र सूर्यवंशी गोदडी गाँव का निवासी का रात्रि 9 बजे के करीब 7/05/23 के दिन अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया । लेकिन किसी ने भी पुलिस को सुचना तक नहीं दी और एम्बुलेंस से माकड़ोन शासकीय अस्पताल भेज दिया । लेकिन सिर में चोट ज्यादा लगने के कारण उसे उज्जैन सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। समय बित जाने पर माकड़ोन के कुछ लोगों ने हिम्मत कर भेरु के फोन से ही लोगों ने रिस्तेदारो, परिजनों को सूचना दी तभी अस्पताल में मरहम पट्टी कर परिजनों के साथ उज्जैन अस्पताल पहुंचाया। पत्रकार संतोष कुमार सोनगरा को रात्रि 10.00 बजे सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर माकड़ोन अस्पताल पहुंचे तब तक भेरु को उज्जैन अस्पताल के लिए एम्बुलेंस निकल चुकी थी ।
अस्पताल वालों से पुछताछ करने पर मालुम हुआ की किसी ने पुलिस को नहीं बताया है । इतना बड़ा एक्सीडेंट हो गया और पुलिस को न तो अस्पताल वाले ने और ही एम्बुलेंस और न किसी आम व्यक्ति ने सूचना दी, जबकि घटना स्थल पर ही नवनिर्मित मकान का छत भी सीमेंट कंक्रीट से भरा हुआ दिखाई दे रहा था । तभी पत्रकार घटना स्थल पर पहुँच कर रात्रि 11 बजे 100 डायल कर पुलिस को बुलाकर घटना की जानकारी दी और मोटर साइकिल MP 13 DQ 0799 को माकड़ोन थाने पहुंचाया । एक्सीडेंट की सूचना में एक लकड़ी से भरा ट्रेक्टर ट्राली का बताया जा रहा है जो कि जबकि यह सूचना संदेह प्रद लग रही है । अभी भेरु का इलाज उज्जैन अस्पताल में बहुत सिरीयस हालत में चल रहा है ।