सौंपा परिजनों को, आरोपी को भेजा जेल, परिजनो के चेहरे पर आई खुशी, माता पिता ने सीहोर पुलिस की कार्यशैली की सराहना, किया आभार व्यक्त।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सिहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओ के दस्तयाबी एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिलकिसगंज उनि संदीप मीणा के नेतृत्व में बिलकिसगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिग अपह्त बालिका को खोजने मे मिली बडी सफलता ।
घटना क्रमः- दिनांक 16.05.24 को फरियादी निवासी ग्राम बिलकिसगंज द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 15.05.24 को नाबालिग लड़की बिना बताये घर से कही चली गयी है जिसकी तलाश करने पर नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बिलकिसगंज में अपराध क्र. 87/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग को आरोपी अजय नाथ के कब्जे से नागपुर महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया गया। नाबालिक को देखते ही परिजन के चेहरे पर खुशी आई । पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर विधिवत परिजनो को सुपुर्द किया गया। गुम नाबालिक के मिलने पर परिजनो सहित क्षेत्रवासियो ने पुलिस की कार्यशैली प्रशंसा की आरोपी अजय नाथ को पुलिस कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, उनि लवकुश पाण्डेय,सउनि जगदीश धुर्वे, प्र.आर. सुरेश प्रजापति, आर. रोहन, आर. अर्पण, म.आर. पूजा सिंह, म.आर. संगीता मिश्रा, सैनिक विनोद पुरी का विशेष योगदान रहा।