आष्टा – भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के छोटे भाई एवं नगर मंडल में बूथ समिति के युवा,सक्रिय अध्यक्ष आदेश शर्मा के दुखद निधन पर आज सीहोर जिला भाजपा एवं आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलो,आष्टा नपा,जनपद
पंचायत,जावर,कोठरी नप की ओर से विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुरणा,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,रायसिंह मेवाडा,मनोज वैद्य,राधेश्याम दलपति,सोनू गुणवान,विशाल चौरसिया,मनीष धारवा,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव,सुनील परमार,प्रताप जाट,रूपेश
पटेल,भगवानसिंह पटेल,रूपेश राठौर, धनरुपमल जैन,कालू भट्ट,हरेन्द्र ठाकुर,महेंद्र गऊखेड़ी सहित सभी पार्षद क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने साथी बूथ अध्यक्ष आदेश शर्मा को भाजपा का ध्वज ओढ़ाकर स्थानीय विश्रामघाट पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की । चित्रविधायक कार्यालयआष्टा
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply