जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
में विभिन्न स्थानों पर सजे माँ दुर्गापाण्डाल में स्थापित माँ दुर्गा प्रतिमा के नेत्र पट खोलकर नगर के लिए आशीर्वाद मांगा। इसी क्रम में वर्तमान में नगर केमहाराजा अग्रसेन नगर वार्ड के साहबगंज में स्थित कन्या पाठशाला में स्थापित देवी माँ के नेत्र पट्ट खोल माता के दर्शन किये। इस दौरान देवी के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। ज्ञात हो कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूरे नगर क्षेत्र में 50 से अधिक संख्या में श्री महाशक्ति पण्डाल की स्थापना हुई है। अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने पूरे नगर में लगे सभी पाण्डलों की सुरक्षा के प्रति सभी को आशान्वित करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा से विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न संगठनों ने माँ दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कराई है जोकि अभूतपूर्व है।
दुर्गा पूजन में किये जाने वाले नौ दिवसीय व्रत की वैज्ञानिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीष्म से शरद ऋतु परिवर्तन के बीच पड़ने वाला यह पर्व हमारे शरीर को मौसम के अनुरूप ढालने का काम करता है जिससे हमारी पाचन शक्ति मजबूत होती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होता है। साथ ही जगह जगह लगे पांडालों में विद्युत व्यवस्था, सफाई, चूना पाउडर का छिड़काव सहित अन्य सुविधा को लेकर उन्होंने नपा कर्मियों को निर्देशित भी किया। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, पाण्डाल समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, अभय मारोदिया, जितेंद्र दत्त पाण्डेय, आशीष चौरसिया, आकाश चौरसिया, विश्वनाथ गुप्ता, गिरिजाशंकर गुप्ता, मुरली अग्रवाल, आलोक गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज कश्यप, अभिनव चौरसिया, अमृत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चित्रांश चौरसिया, प्रथम गुप्ता, रुद्र गुप्ता, शैलेश मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, विकास सोनी, विकास चौरसिया, लड्डू रतन जायसवाल, कृष्णा अमित चौरसिया, आकाश सोनी, कृष प्रजापति, राज कश्यप के अलावा सैंकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।