भले ही कुछ गरीब महिलाओं को कागजी त्रुटियों के चलते हर माह मिलने वाली हजार रुपए की सरकारी
योजना का लाभ न मिल रहा हो, लेकिन सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री ”सनी लियोनी” पर इतनी मेहरबान है कि उनके अकाउंट में हर माह हजार रुपए भेज रही है..!? खबरों के अनुसार, मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके का है… यहां
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ दे रही है… मजे की बात यह है कि वेब साइट में पंजीयन क्रमांक MVY006535575 डालने पर
हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का जॉनी सींस आ रहा है… ”सनी लियोनी” को बाकायदा योजना की शुरुआत होने से अब तक हर महीने खाते में एक हजार रुपए की राशि डाली जा रही है…
अब फर्जी नाम सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है… वहीं मामले की जानकारी सामने आते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए और उसने तुरंत उक्त पंजीयन नम्बर के असल हितग्राही को ढूंढने में जुट गई… वहीं कलेक्टर हरीश एस ने भी मीडिया से कहा कि बैंक खाते को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है..!