जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर हाटा में आज दिनांक 23 दिसंबर को महाराणा प्रताप चौक के पास सरकारी अस्पताल के सामने डॉक्टर शबनम सिंह के कृष्ण ऑप्टिकल्स आई केयर जो निर्मित दृष्टिगत आंख अस्पताल का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत अस्पताल के
संचालक ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया प्रमुख श्री सिंह ने अस्पताल के संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में इतना अच्छा सुसज्जित अस्पताल खुलने से यहां के लोगों को आंख का इलाज करने में सहूलियत होगी। वही संचालक ने कहा की अस्पताल के माध्यम
से गरीबों की सेवा करना मुख्य उपदेश है उन्होंने यह भी कहा कि कृष्ण ऑप्टिकल्स आई केयर हॉस्पिटल में आंखों का ऑपरेशन एवं इलाज किफायत में होगा डॉक्टर मुकेश सिंह ने बताया कि यहां।
पर मरीज मरीज की आंखों का ऑपरेशन मोतियाबिंद और नखूना का सफल इलाज और ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद हरे राम सिंह, शिव सिंह, राहुल सिंह, रामानंद कनौजिया, संदीप मिश्रा, इरफान, शेखु खान, आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)