मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां घर के एक कमरे में मां-बेटी की खून से लतपत लाश मिली है। इन्ही में से किसी एक की लाश अदजलि भी बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, पति दौड़ता हुआ पिपलियामंडी थाने पहुंचा था। जहां उसने अपनी पत्नी और बच्चों को स्वयं के द्वारा कमरे में बंद कर लेने की जानकारी दी थी। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, और जैसे ही दरवाजा तोड़ा तो जमीन पर मां बेटी की खून से सनी लाश मिली है।
फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर ही मौजूद है, और मामले की जांच गंभीरता से कर रहे है। जानकारों की माने तो प्रथम दृष्टता में यह पूरा मामला संदिग्ध नजर रहा है। हालांकि फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।