कबीर मिशन समाचार सोनकच्छ
सुनील चौहान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सोनकच्छ द्वारा संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉक्टर दादी जानकी जी की पांचवी पुण्य स्मृति दिवस वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस मनाया गया। सोनकच्छ संस्था की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सोनाली दीदी ने
कहा कि दादी जी हर कार्य करते हुए। भी उनका मन एकदम शांत रहता था दादी जी को मोस्ट स्टेबल माइंड इन द वर्ल्ड का अवार्ड मिला दादी जी के जीवन का मूल मंत्र सच्चाई सफाई और सादगी है। मैं कौन मेरा कौन का पाठ
पढ़ाया दादी जी ने शरीर छोड़ने के पहले 104 वर्ष की आयु में देश-विदेश की 70000 किलोमीटर की यात्रा की इस कार्यक्रम में अधिवक्ता धर्मेन्द्र मनोरिया सत्यनारायण लाठी, बलवीर सिंह छाबड़ा,
अमर सिंह मालवीय, ईश्वर सिंह जाधव, लीला पवार, सज्जन सिंह ठाकुर ने अपनी दादी जी के प्रति श्रद्धांजलि व शुभांजलि व्यक्त की संस्था के सभी गणमान्य जन उपस्थित थे दादी जी को भोग स्वीकार कराया गया एवं सभी ने दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।