कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
शाजापुर में सोमवार को हुई युवक की हत्या में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी मृतक का भाई है। उसने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन की मदद से मामले का खुलासा कर दिया।
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को कृषि उपज मंडी जाने वाले कच्चे मार्ग पर नहर में इमरान पिता जफर खां उम्र 30 वर्ष निवासी पटेलवाडी महुपुरा का शव मिला था। आरोपियों ने धारदार हथियार से गले और पेट पर चाकू से वार किए थे।
शव के नजदीक टोपी, चप्पल और गमछा मिला था। इस पर कोतवाली पुलिस थाना ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी पर 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है।
परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मृतक इमरान के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इमरान कोई काम नहीं करता था। मकान बंटवारे को लेकर वह आए दिन विवाद करता था। वह नशे का भी आदी था।
*इमरान आए दिन करता था झगड़ा*
परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मृतक इमरान के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इमरान कोई काम नहीं करता था। मकान बंटवारे को लेकर वह आए दिन विवाद करता था। वह नशे का भी आदी था।
*छोटे भाई के जनाजे में शामिल न होने पर शक*
एसपी ने बताया कि इमरान के जनाजे में उसका छोटा भाई इरफान शामिल नहीं हुआ। परिजनों ने बताया कि भाई की मौत की सूचना मिलने के बाद सुबह 9 बजे से ही वह स्कूटी लेकर कहीं चला गया। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। जनाजे में शामिल न होने और मोबाइल बंद कर चले जाने पर पुलिस को संदेह हुआ।
संदेह पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर से मिली सूचना पर इरफान की जानकारी एकत्रित करना शुरू की। मुखबिर ने बताया 6 अक्टूबर को रात 11 बजे इरफान अपने दोस्त सोहेल और शाकिर के साथ महुपुरा चौराहे पर खड़ा था। सोहेल इस दौरान इमरान से मिला। अपने साथ गाड़ी पर बिठाकर ले गया था।
सीडीआर में तीनों मौके पर होने के सबूत
तीनों की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उनकी लोकेशन घटनास्थल के पास ही मिली। मृतक इमरान के सगे भाई और उसके साथियों पर शक होने पर सोहेल पिता शकील खान और शाकिर पिता मुस्सु खान निवासी महुपुरा से सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों ने इरफान के साथ मिलकर मृतक इमरान की हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी। मुख्य आरोपी भाई इरफान अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।