कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
बुधनी से संजय सोलंकी की रिपोर्ट बुधनी।
सीहोर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा बुदनी अनुभाग अंतर्गत समस्त थानों का दौरा किया जाकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक मे बुदनी विधान सभा उप निर्वाचन को मध्य नजर रखते हुए चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली जाकर समीक्षा की गयी एवं चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण रूप से संपादित कराने हेतु पूर्ण रूप से तैयारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
सभी थाना प्रभारियों से थानो मे लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों को स्थिति जानी एवं *शीघ्र निराकरण हेतु आदेशित किया गया। थानो मे वारंट तामीली की समीक्षा की एवं अधिक से अधिक वारंटिओ को पकड़ने हेतु निर्देश दिए ।
साथ ही उप -चुनाव के दृष्टिगत चुनाव प्रभावित करने वाले सम्भावित व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र मे लगातार एरिया डोमीनेशन फ्लैग मार्च कर जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी स्थापित करने एवं जनता से संवाद स्थापित करने हेतु कहा गया।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो मे उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं उपलब्ध बलवा सामग्री का जायजा लिया। सभी थानों के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो मे तैनात बल से क्षेत्र मे कानून व्यवस्था के संबंध मे जानकारी ली और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हेतु आश्वासित किया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी एवं थाना प्रभारी रेहटी, बुदनी एवं शाहगंज तथा चौकी प्रभारी सलकनपुर. बख्तरा उपस्थित रहे।