दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा क्रीड़ा भारती जिला इकाई दतिया द्वारा संचालित एक मासिक हाॅकी खेल एवं योगाभ्यास प्रशिक्षण पिछले 15 दिनों से लगातार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें खेल प्रशिक्षक एवं क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सिंह गुर्जर द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को हाॅकी खेल की बारीकियों से एवं योगाभ्यास से परिचित कराया जा रहा है | आज प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि पीजी काॅलेज दतिया के प्राचार्य डी.आर.राहुल, विशिष्ट अतिथि ACEO जिला पंचायत दतिया धनंजय मिश्रा, क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक विकास शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे शिविर प्रतिदिन सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक संचालित है |
इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य राहुल सर द्वारा बताया गया कि दतिया काॅलेज को पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है जिससे आगे चलकर यहाँ एक मल्टी स्टोरी छात्रावास बनेगा, लैब सैक्शन एक अलग से बनकर तैयार हो गया है क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक विकास शुक्ला ने समस्त खिलाड़ियों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिये खेलने से व्यक्ति के अंदर अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता का विकास होता है | क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर खेल से उसका चारित्रिक विकास हो एवं एक चारित्रिक व्यक्ति ही देश का विकास कर सकता है |
खेल प्रशिक्षण शिविर में ACEO जिला पंचायत धनंजय मिश्रा प्रतिदिन बच्चों के साथ हाॅकी खेलकर उनका प्रोत्साहन वर्दन कर रहें है प्रशिक्षण शिविर में पूर्व राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी राशिद खान द्वारा भी छात्रों को हाॅकी की विधाओं से परिचित कराया जा रहा है आज प्रशिक्षण शिविर में क्रीड़ा भारती के सदस्य बालकृष्ण गुर्जर, मलखान सिंह दहल, बुद्ध सिंह दांगी, भानु प्रताप पचौरी, सानू रावत आदि विशेष रूप से उपस्थित थे प्रशिक्षण समापन पर डाॅ संजय चौहान सहायक प्राध्यापक एवं राजकुमार सचदेवा द्वारा सभी खिलाड़ियों को अंकुरित दाल, चने एवं सत्तू का वितरण किया गया अंत में क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सिंह गुर्जर द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया