बुरहानपुर| कबीर मिशन समाचार – आज बड़े उल्लास के साथ में किसानों का साथी पॉला त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया गांव की विभिन्न गलियों में घर-घर घूमकर आज बैलों की पूजा की गई उसके पश्चात उन्हें परंपरागत शिव मंदिर स्थित ले जाकर अपने-अपने घर वापसी पूजा की गई ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव वाहन नन्दी माना जाता है.
इसके चलते हुए गांव के कई बैलों को आज नहला कर उन्हें तैयार किया गया फिर गांव में घूमने से पहले शिव मंदिर पर ले जाया गया बाद में उनकी पूजा करके रिश्तेदारों के वहां ले जाने वाले को भेंट में एक श्रीफल और उसेको बेल को भोजन करवाया जाता है । इस प्रकार इस त्यौहार को जिले भर में मनाया गया. भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अन्य साथियों द्वारा पोला उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया