जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला विकास खंड परिसर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियों का डिजीटल वितरण कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र के लोगों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत हुए इस आयोजन में ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुल बदन कुशवाहा ने ग्रामीणों को उनका प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत ड्रोन से सर्वे कराकर गांवों में आवासीय संपत्ति का निर्धारण किया गया।
और अब ग्रामीणों को उनकी आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक देकर सशक्त किया जा रहा है। इस योजना के तहत भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण भी हो रहा है। इसी के तहत रामकोला ब्लाक के ग्रामीणों के लिए शनिवार को घरौनी संपत्ति कार्ड का वितरण समारोह आयोजित हुआ ।
नायब तहसीलदार दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इस संपत्ति कार्ड के चलते ग्रामीणों को उनकी आवासीय संपत्ति पर मालिकाना हक मिल रहा है, जोकि भविष्य में उनके आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने इस योजना को दूरदर्शी बताया और कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में यह मील के पत्थर की तरह है।
शनिवार को प्रधानमंत्री ने वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सोमारी देवी, बदामी देवी, रेनू देवी,जयप्रकाश पाण्डेय, भोला, राधेश्याम, रामायण मद्धेशिया,भोला सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा धनश्याम कुशवाहा,कमलेश यादव,लेखपाल लोग उमेश शाही,प्रदीप कुमार, रौनक सिंह,प्रदीप,नीतू, बृज कुमार बर्मा ,जयप्रकाश सिंह,तैमूर अंसारी,रवि प्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे।