सिंधिया के जाते ही रद्दी में फेंके गए आवेदन” की खबर के संबंध में स्पष्टीकरण।
कबीर मिशन समाचार जिला शिवपुरी।
शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मौजूदगी में कल पिछोर में आयोजित जनसुनवाई शिविर के दौरान कुछ आवेदनों को लापरवाही के चलते रद्दी में फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस संबंध में श्री सिंधिया जी की ओर से प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि जो आवेदन श्री सिंधिया तक नहीं
पहुंच सके, उन आवेदनों को सूचीबद्ध तरीके से सुरक्षित रखा जाए एवं आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही, श्री सिंधिया ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं
कि उनके अगले दौरे में इन सभी आवेदनों की सटीक जानकारी प्रस्तुत की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 03 पटवारियों एवं 02 अन्य मंत्रालयिक कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इसके अलावा अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह संकेत मिला है कि इस घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
साथ ही इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं
कि जनसुनवाई में प्राप्त हर आवेदन का समुचित संज्ञान लिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।