पवन जाटव/कबीर मिशन समाचार पत्र। जीरापुर जिला- राजगढ़
म.प्र.मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत नगर जीरापुर में नगर परिषद द्वारा दिनांक 21/9/ 2022 को वार्ड 03 किशनगढ़ मोहल्ला जीरापुर में शिविर लगाया गया।
जहां हितग्राहीयों शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई । एंव योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये गए। मुख्य नगर परिषद अधिकारी इकरार अहमद द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत वर्तमान में निकाय द्वारा नगर में वार्ड वार शिविर लगाए जा रहे हैं। एवं 15 ही वार्डो में लगाए जाएंगे। जहां लोगों से योजनाओं के अंतर्गत पात्र लोगों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
नगर परिषद जीरापुर द्वारा घर घर डोर टू डोर एंव एलाउंस द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस मौके cmo इकरार अहमद लेखपाल देवनारायण दांगी नगर परिषद कर्मचारी कमल भावसार, राम दांगी, कमल दांगी, राजकुमारी जाटव, रानू पवांर, राजनेन्द्र खींची, मोहन मालवीय, भगवान परिहार, नीरज, मनीश कौशिक आदि के साथ वार्ड 03 के पार्षद गिरिराज जुलानिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद थी।