पीएम श्री स्कूल के शिक्षकों की पाँच दिवसीय केपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग का समापन ।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया समग्र शिक्षा अभियान सेकेण्डरी एजुकेशन लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार, दतिया जिले के छः पी एम श्री विद्यालयों के शिक्षकों की केपीसिटी बिल्डिंग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दतिया में प्रशिक्षण का समापन। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया रहे। मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव द्वारा विचार व्यक्त करते हुए अपने उद्भोदन में कहा कि पीएम केपीसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग में डाइट प्राचार्य एवं प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा बहुत उत्कृष्ट व्यवस्थायें की गयी यह शिक्षक प्रशिक्षणार्थीओं द्वरा तैयार किये गये TLM एवं उनके द्वारा व्यक्त किये गये विचारों से प्रदर्शित होता है। मास्टर ट्रेनर का चयन एवं शिक्षकों की आवश्यकता के अनुसार डाईट फेकल्टी द्वारा माँड्यूल तैयार किये गये और शिक्षकों के शिक्षण कौशल और गुणवत्ता में परिलक्षित हुआ। मुझे आशा है सभी शिक्षक प्रशिक्षणार्थी अपने विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करेंगे। प्रशिक्षण की रुप रेखा एवं स्वागत भाषण डा. अनिल कुमार दुबे योगभूषण द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूल न केवल संज्ञानात्मक विकास को बढाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे बल्कि 21वी सदी के प्रमुख कौंशल से लेस समग्र और सर्वांगीण व्यक्ति तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे, इन स्कूलों में अपनाई जाने वाली शिक्षा पद्धति अधिक अनुभावात्मक, समग्र, एकीकृत, खेलखिलोना आधारित, पूँछताछ संचालित खोज उन्मुख शिक्षार्थी केन्द्रित, चर्चा आधारित, लचीली एवं आनंद दायक है। सभी शिक्षक, प्रशिक्षणार्थीओं ने मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया।आर के सक्सेना ने अपने उद्भोदन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इस तरह तैयार करना कि वे एक समर्पित, उत्पादक और समाज को योगदान देने वाले नागरिक बन सकें ।
राजेश पेंकरा, स्वतंत्र उपाध्याय, शरद रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थीओं एवं मास्टर ट्रेनर को हर्ष उल्लास के माहौल में प्रामण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन आलोक गोस्वामी द्वारा किया गया, एवं धन्यवाद ओ पी त्रिपाठी द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार नापित, शिवकुमार मिश्रा, अमित रायजादा शरद रावत, सुनीत मिश्रा एवं पीएम श्री विद्यालय सिविल लाइन्स दतिया, हाई स्कूल तगा, पी एस वढोखरी, कन्या उ.म.वि. सेंवढा, हाई स्कूल रमगढा सेंवढा, भलका भाण्डेर विद्यालयों से कुल 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहेंl
केपीसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग विद्यार्थीओं के सार्वागींण विकास में सहायक होगी- अपर कलेक्टर
This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012