कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर मांगीलाल भिलाला संवाददाता
शाजापुर में सोमवार को मोती मस्जिद के पास शाम को फेरी पर हुए पथराव के मामले में फरार आरोपियों के यहां पुलिस ने नोटिस चस्पा किए हैं। कोतवाली पुलिस लगातार फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
अब सभी फरार आरोपियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। इसके बाद भी यदि आरोपी सामने नहीं आए तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर सर्चिंग की जा रही हैं। इसके बाद अब पुलिस द्वारा सभी फरार आरोपियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जो फरार हैं वे तत्काल आकर सरेंडर करें अन्यथा पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फरार आरोपियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की भी घोषणा करने के लिए प्रक्रिया चल रही हैं।