रतलाम जिला ब्यूरो
चीफ गोवर्धन परमार6263649347
मानवता के मसीहा विश्व रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती आलोट में बड़े ही धूमधाम के साथ अजाक्स कर्मचारी संगठन एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी व बाबा साहब को मानने वाले उनके अनुयाईयों द्वारा मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयाई आलोट के बडौद नाका पर एकत्रित हुए जहां से रैली प्रारंभ होकर बैंड बाजों बग्गी के साथ बाबा साहब की प्रतिमा को रथ में सजाकर रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई तहसील प्रांगण में पहुंचे।
जहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जीवन पर उपस्थित मंचासीन अतिथिगण कालूराम परमार ,बद्री लाल परिहार, बलवंत कुमार वर्मा, नंदराम परमार, अशोक देवड़ा, पप्पू मेव, विक्रम नावटिया, विनोद परिहार,विक्रम लाल चौहान आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आनंद चावला ने किया । अंत में आभार लक्ष्मण माल अजाक्स अध्यक्ष आलोट ने माना। तत्पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में उपस्थित अजाक्स-शंकर लाल सरवन, विनोद सिसोदिया, देवचंद केलवा, मदनलाल राणावत, विक्रम लाल चौहान, राधेश्याम मालवीय, मदनलाल सूर्यवंशी, मुकेश सोलंकी, कैलाश दडिंग, अशोक देवड़ा, रामलाल सिसोदिया,शंभू लाल गेहलोत, प्रभु लाल परमार, शंभू लाल राठौर, राजेंद्र मेवाती, दयाराम गेहलोत, रमेशचंद्र मालवीय, भारत लाल मेहता, सपना नावटिया आदि।
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी से- पूर्व रतलाम जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार, वाहिद खॅान पठान, फरीद खॅान पठान, पप्पू खां मेव, जुझार, राहुल, संदीप सूर्या, सत्यम सूर्या, पुष्कर सूर्यवंशी, किशोर सूर्यवंशी, विनोद चौहान, दुर्गा शंकर सूर्यवंशी, नरेंद्र परमार ,राधेश्याम,बगदीराम, बिहारी लाल ,कमल परमार, नागुलाल,
गोविंद, हितेश, देवेंद्र, राजेंद्र, धीरज, आर्यन परिहार, अशोक परमार,दिलीप सुर्यवंशी, बसंती बाई सूर्यवंशी, रघुनाथ सूर्यवंशी, नारायण मालवीय, हरिश सूर्यवंशी, रामप्रसाद चौहान, प्रभु लाल सीनम, रमेश सूर्यवंशी, राजेश राठौर, सुरेश राठौड़, दशरथलाल, बद्रीलाल सोलंकी, विकास सूर्यवंशी, जितेंद्र रांगी, कचरू लाल पंवार, दशरथ परमार, बाबु लाल आदि व ताल आलोट के आसपास के गांव लोद, नेगरून, करवाखेडी, निंम्बाखेडी आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर साहब के अनुयाई उपस्थित थे।