लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दिया मुबारकबाद l
रामकोला थाना अध्यक्ष ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह में ही सभी ईदगाहों का जायजा लिया।जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।कुशीनगर रामकोला में हर्षोल्लास के साथ मना ईद उल फितर का त्यौहार बृहस्पतिवार को हकीकत के साथ मनाया गया।
ईद की त्योहार इस अवसर पर नगर पंचायत से लेकर गांव तक के धुआ टीकर विहुली, उरदहा, मोती पाकड़ रामकोला , के सभी मस्जिदों में ईदगाह की नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के साथ सभी लोगों ने एक दूसरे को गले से लगाकर ईद की मुबारकबाद दिया
और अल्लाह से सब की सलामती की गुजारिश किया ईद के अवसर पर लोगों ने नए-नए कपड़े पहने और सेवइयां खाई ईद के मेले के ईदगाह का भी आयोजन किया गया।
ईदगाह में लोगों ने अपनी-अपनी पसंद के सामानों एवं बच्चों को खिलौने खरीद बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया इस के अवसर पर रामकोला थाना अध्यक्ष विनय सिंह ने सभी ईदगाहों पर अपने पुलिस बल के साथ ईदगाह का जायजा लिया
और वार्ड नंबर 21 के सभासद मैनुदिन ख़ान, मौलाना नुरी काजी साहब, आजम खान, पूर्व सभासद जुल्फिकार अली, मोनाज अली, गंगु, सेराज फैयाज, और वार्ड नंबर 11 के सभासद शहाबुद्दीन अली मेराज, आदि लोग, ईद के नमाज में उपस्थित रहे l