छापीहेड़ा। बरात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी से दुकान की दूसरी मंजिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।
छापीहेड़ा राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा
छापीहेड़ा। आग लगने से दूसरी मंजिल पर रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि रात में दूल्हे की बरात का जुलूस निकल रहा था। जिसमें हुई आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगी है।
आपको बता दें कि मंगलवार मध्यरात्रि को छापीहेड़ा के बस स्टैंड के पास गुप्ता एवरफ्रेश के नाम से दुकान है जिसमें दूसरी मंजिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे दुकान पर रखे दूसरी मंजिल पर लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी सूचना मिलने पर दमकल आया और आग पर काबू पाया गया बताया जा रहा है। कि आग वहां से निकल रही बारात की आतिशबाजी के कारण लगी दुकान मालिक ने बताया कि छापीहेड़ा के बस स्टैंड पर दिनेश गुप्ता की एवरफ्रेश नाम से दुकान है। जिसमें चिप्स कुरकुरे पाउच की थोक की दुकान दूसरी मंजिल पर है। जिसमें दोनों मंजिल पर लाखों रुपए का सामान भरा हुआ था। रात 10:30 बजे दिनेश गुप्ता अपनी दुकान बंद करके चले गए थे। उसी दौरान उनकी दुकान के सामने शादी समारोह का जुलूस निकल रहा था। जिनके द्वारा सड़क पर आतिशबाजी की जा रही थी इस दौरान चिंगारी ऊपर छत पर जा गिरी और हादसा हो गया।