दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में बंद ऋतु काल में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक राजेश कुमार पाठक द्वारा चैकिंग दल का गठन किया है।चैकिंग दल के प्रभारी मत्स्य निरीक्षक गोविन्द प्रसाद शर्मा द्वारा स्टाफ को साथ लेकर अवैधानिक मत्स्य विक्रय चैकिंग के दौरान 62 किलोग्राम मछली को जप्त किया गया।
जिसकी नीलामी कर कुल दो हजार 200 रूपये की राशि शासन खाते में जमा कराइ गई है। पाठक ने बताया कि इस समय मत्स्य प्रजनन काल चल रहा है। मछली पकड़ना, बेचने पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि चैकिंग प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। चैकिंग के दौरान मोहनलाल, हेमंत भदकारिया, मुकेश विश्वकर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।