कबीर मिशन समाचार। छतरपुर |
मामला छतरपुर के बक्सवाहा तहसील का मामला है। जहां गरीब खील्लू अहिरवार पिता चैतुआ अहिरवार को अपनी ही ज़मीन के लिए लगाने पड़े कई चक्कर फिर भी निराश अंत मे भीम आर्मी ने दी सहायता और भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष उमेश वर्मा के नतृत्व मे भीम आर्मी पीड़ित के साथ तहसील प्रांगण मे लगातार 4 दिन अनशन पर बैठे। बताया कि खसरा क्र. 790 की ज़मीन 730 में राजस्व निरिक्षण एवं पटवारी कि मिली भगत से 790 में ज़मीन नापी जाने कि वजह से पीड़ित को धरने पर बैठना पड़ा।
फिर भी किसी ने सुध नहीं ली आज दिनांक 29 दिसंबर को लागातर 4 दिन बाद एसडीएम द्वारा आवेदक को भूमि वापस दिलाई गई।और राजस्व निरीक्षक मंडल द्वारा नोटिस जारी किया गया कि उक्त भूमि पर से कब्ज़ा हटाकर भू स्वामी पीड़ित को भूमि दी जाए।
तहसील प्रांगण मे अनशन पर बैठने वाले मुख्य रूप से शामिल हुए – भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष बक्सवाहा इंजीनियर उमेश वर्मा, अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष बड़े भाई रामकिशोर अहिरवार जी पार्षद वार्ड नंबर 15 कैलाश शंकर सुमन जी, भगवानदास अहिरवार जी, समाज सेवी मनीष जैन जी भीम आर्मी ब्लॉक मीडिया प्रभारी देव राज अहिरवार, जयस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बारेला, जयस मीडिया प्रभारी छोटू बरेला जी, राजु आहिरवार, हृसचंद्र अहिरवार इंजीनियर हेमंत राज।