छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बर्थडे केक को लेकर विवाद मंदिर की डिजाइन और हनुमान जी की तस्वीर वाला केक काटा, शिवराज सिंह चौहान ने कहा या हिंदुओं का अपमान है।
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
छिंदवाड़ा। म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित बंगले पर केक काटा, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने राम मंदिर रूपी केक और उसमें बने हनुमान जी की तस्वीर काटने का आरोप लगाया है भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शुरू से कमलनाथ और कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करते आए हैं। अब उन्होंने राम मंदिर रूपी केक काटकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है, इस दौरान मंगलवार शाम को शिकारपुर स्थित बंगले पर उनके कुछ समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है। क्योंकि केक को चार लेयर में बनाया गया है ओर उसमें सबसे नीचे लिखा है हम है छिंदवाड़ा वाले और सबसे ऊपर मंदिर का आकार बना उस पर हनुमान जी की तस्वीर लगा ऊपर भगवा झंडा लगाया गया है, और केक काटने के दौरान कई कांग्रेस के नेता भी मौजूद नजर आ रहे है।
कमलनाथ के बर्थडे केक पर बवाल क्यों? सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘यह हिंदुओं का अपमान है’
बुधवार को Bharatiya Janata Party (BJP) कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी। अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते है। केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।