शिलान्याससरकार औद्योगिक विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही
– विधायक श्री गोपालसिंह इंजिनियरऔद्योगिक विकास से जल्द ही हमारा जिला स्वर्णिम जिला बनकर उभरेगा – कलेक्टर श्री सिंहचार उद्योगों में किए जा रहे 887 करोड़ के निवेश से 2200 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगारआष्टा ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव-2024 कार्यक्रम में भोपाल के एमपीआईडीसी क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत स्थित सीहोर जिले की चार इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीहोर स्थित ग्रेसेस रिसोर्ट में स्थानीय शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति शामिल हुए। इस दौरान नर्मदापुरम में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर में उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की तथा स्थापित किए जाने वाले उद्योगों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर औद्योगिक विकास हो रहा है एवं प्रदेश निरंतर विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज सीहोर जिले में चार औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास हो रहा है। इन उद्योगों से प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले के विकास में भी तेजी आएगी तथा 2200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि जिस क्षेत्र में उद्योग स्थापित होते हैं
, वहां विकास भी तेजी से होता है तथा उस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि सीहोर जिले में आज चार उद्यौगों में 887 करोड़ रूपये का निवेश विभिन्न उद्यौगपतियों द्वारा किया जा रहा है, जो क्षेत्र के विकास के साथ ही कई लोगों को रोजगार प्रदान करेंगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के साथ ही जिले में भी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे जल्द ही हमारा जिला स्वर्णिम जिला बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के लिए सीहोर जिले का वातावरण पूरी तरह से उनके अनुकूल है।
तथा यहां के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा शिलान्यास किए जाने वाले उद्योगों में आष्टा के ग्राम मुबारकपुर स्थित मेसर्स रिलांयस बायो एनर्जी लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र झिलेला स्थित मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिकस प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी स्थित मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड तथा औघोगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी स्थित मेसर्स राज पावर मोटर्स प्रा.लि. शामिल हैं।
मेसर्स रिलांयस बायो एनर्जी लिमिटेड इकाई में 119 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा इससे 134 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिकस प्राइवेट लिमिटेड में 750 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा इससे 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसी प्रकार मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ईकाई में लगभग 10 करोड़ रूपये का निवेश होगा जिससे 40 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार मेसर्स राज पावर मोटर्स प्रा.लि. में 09 करोड़ रूपये का निवेश होगा जिससे 70 लोगों को रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा, एमपीआईडीसी के महाप्रबंधक श्री आशीष कुमार सिन्हा, मेसर्स रिलांयस बायो एनर्जी लिमिटेड के श्री मनीष जैन, मेसर्स दारा थर्मोप्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के श्री श्रवण विश्नोई, मेसर्स शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट
प्राइवेट लिमिटेड के श्री अचल गुप्ता, मेसर्स राज पावर मोटर्स प्रा.लि. के श्री आशुतोष दुबे सहित अन्य उद्योगपति एवं अधिकारी उपस्थित थे।चित्रविधायक कार्यालयआष्टा
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply