मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान आज से शुरू,विधायक ने लाखों के निर्माण एवं विकास कार्यो का किया उदघाटन-शिलान्यासविधायक ने कहा
आपका विधायक आपकी समस्याओं को सुनने आपके द्वार आया हैआष्टा । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का आज से आष्टा विधानसभा में शुभारम्भ हुआ। आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जनता के द्वार पर पहुचे।
जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरनिया गांव से अभियान का शुभारम्भ हुआ। आज से शुरू हुए इस अभियान के तहत पंचायतो में होने वाले लाखों रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किये।आज इस अभियान के तहत ग्राम
पंचायत हर्निया गांव, कुरावर, मुरावर, कल्याणपुरा,करमनखेड़ी, मुडलामोहब्बा में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर सभी विभागों के अधिकारियों के संग आयोजित लगाये गए शिविर में पहुंचे तथा सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ शिलान्यास किया ।
ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे ग्रामीणो को शासन की योजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए जो पात्र हितग्राही सरकार की किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए उनको उन योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी शिविर में किया गया ।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर आपका विधायक आपके द्वार के तहत जनता के बीच पहुंचे । इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने उपस्थित ग्रामीण जनों को मध्य प्रदेश एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं,
विकास के कार्यों से अवगत कराते हुए आव्हान किया कि सरकार की अगर किसी योजना से कोई पात्र हितग्राही वंचित है तो सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जाए तथा योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाए ।
इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के साथ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, राधेश्याम मंडलोई,सौदान सिंह
सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे दौरे के दौरान विधायक बूथ समिति के अध्यक्ष सदस्यो से भी मिले एवं उनका स्वागत सम्मान किया।