उन्हीं के माता पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । ईडी ने मारा था छापा
संजय सोलंकी।सीहोर
जिले के आष्टा से बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व में आष्टा निवासी मनोज परमार नामक व्यवसायी के ठिकानों पर सरकारी एजेंसी ed का छापा पड़ा था जिसको लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया था जिसको लेकर लेकर व्यवसाय मनोज परमार ने आज रात को अपने आष्टा के निवास पर दोनों पति पत्नी
ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ओर आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें एक ईडी के अफसर का नाम भी लिखा हे जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने ओर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ट्वीट के माध्यम से माध्यम से बीजेपी को घेरा है यह तक कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आष्टा पहुंचे
और पोस्टमार्टम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह बीजेपी की सोची समझी साजिश है उन्हें आगे बताया कि बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके जैसे ed सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोगों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।
वही दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आष्टा सीहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था। मनोज परमार के बच्चों ने राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी। मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी। मनोज अनुसार उस पर रेड
इसलिए डाली गई क्योंकि वह Indian National Congress का समर्थक है। मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने
आज सुबह आत्म हत्या कर ली।मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूँ। वहीं जीतू पटवारी ने ट्वीट के माध्यम से बीजेपी को भी घेरा है जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि नफरत और बदले की इस कार्रवाई की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं!
निर्मला सीतारमन जी संसद में नरेंद्र मोदी सत्ता की हत्यारी करतूत पर बयान दे और देश को बताए कि ED कैसे सरकारी इशारे पर अब हत्याएं कर रही हैं!ED के दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करें! स्वतंत्र संवैधानिक संस्थाओं का जानलेवा दुरुपयोग बंद करें!दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है! न्याय के लिए हम निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे !
यह भी पढ़ें – MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy
यह भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy