कुशल जैन संवादाता मालनपुर
जिला भिंड
एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा रूरल एजुकेशन प्रोग्राम भिंड के अंतर्गत गोहद ब्लॉक के 10 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 4 बिंदुओं – फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ,एकेडमिक ट्रांसफॉर्मेशन , लीडरशिप एवं डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर कार्य किया जा रहा है ।
कोरोना महामारी के दौरान स्कूल न लगने व पूर्ण रूप से पढ़ाई न होने पर बच्चों का बड़े स्तर पर लर्निंग लॉस देखने को मिला है । इसी गैप को कम करने व बच्चों को स्कूल शिक्षा से जुड़ाव बनाकर रखने के लिए बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान 18 मई से 17 जून तक चयनित 10 विद्यालयों में से 8 विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के साथ सुबह 7:30 से 10:30 तक ठंडे मौसम में स्कूल में शिक्षक एवं समुदाय से चयनित युवा वॉलंटियर की सहायता से खेल खेल में शिक्षा आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें खेल खेल में पढ़ना, रचनात्मक कौशल , आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस मॉडल, स्वच्छ विद्यालय गतिविधि , पीयर लर्निंग एवं क्विज प्रतियोगिता। समर कैंप के दौरान बच्चों को भयमुक्त वातावरण देने व एक दूसरे की क्षमताओं एवम कौशल को निखारते हुए सीखने सिखाने का कार्य किया गया ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देते हुए प्रोत्साहित किया कुशल जैन संवादाता मालनपुर जिला भिंड एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा रूरल एजुकेशन प्रोग्राम भिंड के अंतर्गत गोहद ब्लॉक के 10 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 4 बिंदुओं – फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ,एकेडमिक ट्रांसफॉर्मेशन , लीडरशिप एवं डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर कार्य किया जा रहा है । कोरोना महामारी के दौरान स्कूल न लगने व पूर्ण रूप से पढ़ाई न होने पर बच्चों का बड़े स्तर पर लर्निंग लॉस देखने को मिला है । इसी गैप को कम करने व बच्चों को स्कूल शिक्षा से जुड़ाव बनाकर रखने के लिए बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान 18 मई से 17 जून तक चयनित 10 विद्यालयों में से 8 विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के साथ सुबह 7:30 से 10:30 तक ठंडे मौसम में स्कूल में शिक्षक एवं समुदाय से चयनित युवा वॉलंटियर की सहायता से खेल खेल में शिक्षा आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें खेल खेल में पढ़ना, रचनात्मक कौशल , आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस मॉडल, स्वच्छ विद्यालय गतिविधि , पीयर लर्निंग एवं क्विज प्रतियोगिता। समर कैंप के दौरान बच्चों को भयमुक्त वातावरण देने व एक दूसरे की क्षमताओं एवम कौशल को निखारते हुए सीखने सिखाने का कार्य किया गया । आज गोहद ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय सर्वोदय में समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों में विजेताओं को सर्टिफिकेट व स्कूल बैग , छाता , पेंटिंग डोम किट आदि दी गई । इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र भिंड से श्री संदीप कुशवाह जी(एपीसी एकेडमिक) , श्री शिव सिंह गुर्जर जी (BAC Gohad) , श्री खेम नारायण जी , सत्येंद्र जी , श्री नारायण जी एवं एसआरएफ फाउंडेशन भिंड के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार एवं फील्ड ऑफिसर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।