मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को देखते हुए देवरिया पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के द्वारा रेलवे स्टेशन देवरिया से प्रयागराज
महांकुम्भ जाने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु जनपदीय पुलिस,जीआरपी,आरपीएफ, एस चेक,डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया गया।
महाकुम्भ-2025 में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये गये चेकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन देवरिया का जनपदीय पुलिस देवरिया के पुलिस उपाधीक्षक सदर देवरिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवरिया, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देवरिया,
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट देवरिया, स्टेशन अधीक्षक देवरिया ,डॉग स्क्वायड,मय चेकिंग स्टाफ व उपलब्ध संसाधनों एस- चेक टीम, के साथ रेलवे स्टेशन देवरिया निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म -03 से रवाना हो रही मेला स्पेशल ट्रेन में यात्रियों/
श्रद्घालुओं को ट्रेन में बैठाकर सकुशल रवाना कराने के उपरांत सम्मिलित टीम द्वारा प्लेटफार्म,ट्रेन, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर ,पार्किंग ,वेटिंग हॉल,प्रवेश द्वार,निकास द्वार आदि का पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने हेतु सघन चेकिंग अभियान भी हुआ।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip