दिनांक, 12/02/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
संत रविदास जी ने कहां है की मन चंगा तो कठोंती में गंगा ! उदाहरण:- यदि मन शुद्ध है तो हर स्थान पवित्र है, बाहरी आडम्बर की आवश्यकता नहीं
lपचोर/आज पचोर मैं संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई उक्त जुलूस कॉमेटी हाल बोड़ा नाका से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुऐ पुनः कॉमेटी हॉल में समापन किया गया l
समापन पक्षत प्रसादी वितरण किया गया l नगर युथ कांग्रेस के तत्वधान में उक्त जुलुस का स्वागत गाँधी चौक पर किया गया l जिसमें की सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पाराशर, अनुसूचित जनजाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, नगर युथ कांग्रेस अध्यक्ष गिरिराज रजक, पार्षद अमन मुंदरिया,
आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष विष्णु प्रसाद भिलाला, जनपद सदस्य बनवारी लाल मालवीय, पार्षद सुधीर गुप्ता, मण्डलम अध्यक्ष बुरान भाई, मण्डलम अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, शुभम शर्मा, प्रितेश विजयावर्गीय, अनीश भाई, अब्दुल भाई, राकेश जाटव, जीवन लहरी आदि कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित हुये l
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information