कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर मांगीलाल भिलाला संवाददाता
शाजापुर – भादव मास के दूसरे सोमवार को भी शहर शिवमय नजर आया और इस दिन सभी शिवालयों में सुबह से ही महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा है। वहीं गिरासिया घाट हाट मैदान स्थित बाबा नीलकंठेश्वर महादेव फूलों से सजी पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने शाही अंदाज से नगर भ्रमण पर निकले।
हर साल की तरह इस साल भी सवारी मंदिर प्रांगण से विशेष पूजा के बाद शाम लगभग 5 बजे रवाना हुई। सवारी में झूमते-नाचते हुए भक्तों का जत्था शामिल हुआ। वहीं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पालने में झूलती झांकी, जन्माष्टमी की आकर्षक झांकियां, शिवधुन पर थिरकते ऊंट और ग्राम टांडा गातला कुक्षी धार की भगोरिया डांस पार्टी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं।
इधर सालभर से अपने द्वार पर पलक पावड़े बिछाए महादेव के आगमन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने सवारी मार्ग पर जगह-जगह भोलेनाथ की पूजा कर समृद्धि की कामना की।
जगह-जगह हुआ स्वागत उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भादव माह के दूसरे सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जाती है। इसी परंपरा के चलते इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण से महादेव शाही ठाठ-बाट से भक्तों को दर्शन देने पालकी में सवार होकर निकले।इधर नीलकंठेश्वर महादेव की सवारी को लेकर श्रद्धालु खासे उत्साहित नजर आए। यही कारण रहा कि भक्त भोलेनाथ के अभिनंदन के लिए सुबह से ही सवारी मार्ग पर मंच तैयार कर इंतजार करते दिखाई दिए।
वहीं शाम के समय जैसे ही नीलकंठेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले तो उनकी पूजा-अर्चना की गई और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर महादेव का स्वागत किया गया।सवारी मंदिर से शुरू होकर बंसी टॉकीज, नदी चौराहा, महुपूरा चौराहा, धौबी चौराहा, एबी रोड, ब्रज बिहार कालोनी, नहर चौराहा, स्टेशन रोड, गंगा मार्केट, आदर्श कालोनी, टंकी चौराहा, शास्त्री मार्ग से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचकर सपंन्न हुई जहां महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।