कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर निर्माण एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कांकडख़ेड़ा वाली श्री मरी माँ नारायणी धाम मंदिर में विशेष साफ-सफाई अभियान मंत्री श्री करण सिंह वर्मा एवं ग्रामीणजनों द्वारा किया गया। मुंदिर के पुजारी पंडित भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीमराम प्राण प्रतिष्ठा हेतु माता मंदिर में दिनांक 16 जनवरी से ही अनेक धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हंै एवं दिनांक 22 जनवरी तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर में साफ-सफाई सहित विशेष लाइट एवं साज सज्जा की गई। श्री राम दरबार एवं माता जी का अभिषेक किया गया। श्री राम दरबार एवं माता जी का विशेष श्रृंगार किया गया। श्री राम धुन एवं सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। मंदिर के आसपास एवं गांव में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। दिनांक 21 एवं 22 तारीख को विशेष हवन पूजन किया जाएगा ।