सीएम शिवराज का रक्षाबंधन पर तोहफा- लाडली बहनों को 250रू. किए ट्रांसफर, 10 तारीख को 1000 भेजेंगे, 10 अक्टूबर से 1250 प्रतिमाह मिलेंगे, 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा।
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदाना में लाड़ली बहना सेना के सम्मेलन में पहुंचे। यहां लाड़ली बहनों ने सीएम को बड़ी राखी भेंट करके उनका स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां महिलाएं नहीं चाहेंगी वहां शराब दुकानें नहीं खुलेंगी।
इसके लिए आबकारी नीति में प्राविधान किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने बड़ी घोषणा कर कहा कि अब पुलिस सहित सभी विभागों में महिलाओं के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत कर दिया जाएगा। लाड़ली भांजियों की पढ़ाई निश्शुल्क करवाई जाएगी। लाड़ली बहना आजीविका मिशन के तहत आएंगी, पांच साल में लाड़ली बहनों को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है। सीएम ने सिंगल क्लिक से सभी के खाते में 250 रुपये भेजे। गैस सिलिंडर की कीमत 450 रुपये करने की घोषणा की।