आशीष गनवीर (ब्यूरो) बालाघाट
बालाघाट जिला मुख्यालय में 14 सितम्बर को लोकायुक्त टीम ने नगरपालिका मलाजखंड के सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे को कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के पास 2 लाख रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ये हैं मामला बैहर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली नगरपालिका मलाजखंड में ठेकेदार बालाघाट शहर निवासी सुशील कुमार चंदेल का 39 लाख रूपये का बिल अटका हुआ था
जिसे पास कराने के लिए आरोपी सीएमओ धुर्वे ने 2 लाख रूपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने जबलपुर लोकायुक्त में की थी। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाये जाने पर गुरुवार को आरोपी सीएमओ को कलेक्टर कार्यालय के पास धर दबोचा। उक्त कार्रवाई टीम में उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की और 5 अन्य सदस्य मौजूद रहे।