मुंबई में घाटकोपर का बैनर गिरना 14 लोगों की मौत का कारण बना था इन पुलो का गिरना सरकार की लापरवाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैl पुल के नष्ट होने की घटनाओं ने एक बार फिर साबित किया हैl की चारों तरफ भ्रष्टाचार और शासन तंत्र में बैठे लोगों की मिली भगत के बीच ईमानदारी नैतिकता जिम्मेदारी संवेदनशीलता जैसी बातों की जगह नहीं हैl
हमारी व्यवस्था सामाजिक हो या राजनीतिक या धार्मिक सभी व्यवस्था खराब हो गई हैl पुल के गिरने से करोड़ों रुपए की बर्बादी हो जाती हैl इन पुल की भरपाई कौन करेगा बिहार में कई पुल गिर गए इस तरह बार-बार पुलो का गिरना एवं नष्ट होना सरकार में गहरी बैठ चुके भ्रष्टाचार लापरवाही और रिश्वतखोरी को उजागर करता हैl
बिहार में सरकारी भ्रष्टाचार के बढ़ावा होने की बल देती हैl इतना तो हैl कि यह सभी पुल भरवारा कर गिर गए पुल के निर्माण में व्यापक कमियां थी सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए अब सवाल उठता हैl कि जब सरकार किसी कंपनी को पुल बनवाने की जिम्मेदारी देती हैl उससे क्या गुणवत्ता की कसौटी पर रखनी चाहिए देश में भ्रष्टाचार सब जगह व्याप्त है lहादसों का एक बार बड़ा कारण जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए हादसे में मरने वालों की परिजनों को सरकार मुआवजा देखकर अपनी जिम्मेदारी समझती हैl