के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षण शिविर अभियान में आज टीएल बैठक के साथ कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन एवं मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वयं निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को
पोषण आहार हेतु फूड बास्केट वितरण की सहमति दी एवं टीएल बैठक में उपस्थित अन्य विभागों को भी अधिक से अधिक निक्षय मित्र बन कर टीवी मरीजो केा फूड बास्केट बांटकर मदद करने की अपील की। इसके साथ कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन ने आमजन से
भी प्रधानमंत्री की इस जन भागीदारी योजना में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की जिसमें कि टीबी मरीजों को शासकीय सहायता के साथ-साथ जनभागीदारी से पोषण उपलब्ध हो सके। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया, डब्लूएचओ स्टेट कंसल्टेंट डॉ. विकास सभरवाल, जिला क्षय अधिकारी डॉ. विशाल वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयंत यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुमित्र बुधौलिया सहित एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।