दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज भाण्डेर पहुंचकर एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम नीरज शर्मा एवं तहसीलदार सुनील कुमार प्रभाकर एवं स्टॉफ केा कार्यालय में काफी दिनों से लंबित प्रकरणों को देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए सख्त निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम लोग शासन द्वारा नियुक्त आम नागरिकों की समस्याओं के निरकारण के लिए नियुक्त किये गए है ना कि उनकी समस्याओं को बढ़ाने के लिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रत्येक नागरिक को इतना समय नहीं है कि वह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाते रहे, कलेक्टर संदीप माकिन ने निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन ने किसी भी प्रकरणों को समय-सीमा में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए है।
यदि कोई प्रकरण में किसी कारणवश समय लग रहा है तो उससे संबंधित व्यक्ति को समय अवधि दी जाए ताकि वह नागरिक समय अवधि में आपके कार्यालय उपस्थित हो सके। उन्होंने कहा कि आपके कार्यालय में कोई भी प्रकरण आये उसकी नियमानुसार पंजी में आवक होनी चाहिए तथा प्रकरण निराकरण पर पंजी में निराकरण दिनांक का भी उल्लेख होना चाहिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप माकिन के साथ अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, भाण्ड़ेर एसडीएम नीरज शर्मा, तहसीलदार भाण्ड़ेर सुनील कुमार प्रभाकर सहित स्टॉफ के कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।