भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीयन कराने हेतु की अपील।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया श्रम निरीक्षक निशा जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन ने जिले के पात्र हितग्राहियों से जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड तथा ग्राम पंचायत में शिविरों को आयोजन किया जा रहा है।
उक्त शिविरों में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत जिले के सभी पात्र श्रमिकों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने अपील की है। जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ 100 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिया जा सके। श्रम निरीक्षक श्रीमती जहां द्वारा बताया गया कि पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में समग्र आईडी, आधार कार्ड
, बैंक पासबुक, मोवाइल नम्बर एवं निर्माण श्रमिक होने की स्थिति में स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र आदि शामिल है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में श्रम विभाग की जिन योजनाओं को सम्मिलित किया गया है उनमें म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन
, पंजीकृत निर्माण श्रमिक, पंजीकृत संबल श्रमिकों की सामान्य/दुर्घटना मृत्यु पर अंत्योष्टि सहायता हेतु राशि 5 हजार रूपये की सहायता राशि, पंजीकृत निर्माण श्रमिक/पंजीकृत संबल श्रमिकों की सामान्य/दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह सहायता हेतु राशि 2 लाख/4 लाख की सहायता राशि, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मध्य प्रदेश
लोक सेवा आयोग/संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पुरस्कार योजना है। उक्त चिन्हित योजनाओं में आवेदक द्वारा स्वयं के स्तर से मंडल के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने का प्रावधान है तथा हितग्राही सीएम जनकल्याण अभियान पोर्टल पर पब्लिक डोमेंन से स्वतः आवेदन दर्ज कर सकता है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।